हालत ना पूछो इस दिल की,
तुमसे ही हम अपने दिल का पता पूछते हैं,
जो होश में आ पाते एक पल के लिए तो बयान कर पाते,
तेरे इश्क में फ़िदा हम तो बस जीने का बहाना करते हैं...
Monday, December 27, 2010
Monday, May 24, 2010
खता क्या है हमारी...
जिनके दिल के हम सबसे करीब थे,
चन्द दिनों में उन्होंने बेगाना कर दिया,
जो पूछी हमने उनसे अपनी ख़ता
बेरहमी का इलज़ाम हमपे उन्होंने लगा दिया...
- नीरज
चन्द दिनों में उन्होंने बेगाना कर दिया,
जो पूछी हमने उनसे अपनी ख़ता
बेरहमी का इलज़ाम हमपे उन्होंने लगा दिया...
- नीरज
Sunday, May 2, 2010
ये दर्द अब सहा नहीं जाता..
खुदा करे एक दिन ऐसा भी आये,
जब वोह तड़पे हमारी एक झलक को,
इस क़दर दूर हो जाएँ जब वोह पास हमारे आये,
चूम न सकें वोह कभी हमारी पलकों को...
काश एक दिन ऐसा भी आता,
जब हमारा ये दिल उनके पास होता,
तो फिर महसूस कर सकते वोह हमारे दर्द को,
फिर शायेद यूँ न हमें ठुकराया होता...
हमारी मोहब्बत में थी इतनी कशिश,
उन्हें बना दिया एक फूल जो हमेशा मेहेकता है,
उनकी बेरुखी भी कोई कम न थी,
हमें बना दिया वोह काँटा जो हर पल चुभता है...
सोचा दिल से नफरत करें उनसे कभी हम,
ऐसा हो की तरसे वोह भी किसी के प्यार को,
कुदरत का तमाशा तो देखो ऐ दोस्तों,
हमारी बददुआ भी दुआ बनके लगी यार को...
-नीरज
जब वोह तड़पे हमारी एक झलक को,
इस क़दर दूर हो जाएँ जब वोह पास हमारे आये,
चूम न सकें वोह कभी हमारी पलकों को...
काश एक दिन ऐसा भी आता,
जब हमारा ये दिल उनके पास होता,
तो फिर महसूस कर सकते वोह हमारे दर्द को,
फिर शायेद यूँ न हमें ठुकराया होता...
हमारी मोहब्बत में थी इतनी कशिश,
उन्हें बना दिया एक फूल जो हमेशा मेहेकता है,
उनकी बेरुखी भी कोई कम न थी,
हमें बना दिया वोह काँटा जो हर पल चुभता है...
सोचा दिल से नफरत करें उनसे कभी हम,
ऐसा हो की तरसे वोह भी किसी के प्यार को,
कुदरत का तमाशा तो देखो ऐ दोस्तों,
हमारी बददुआ भी दुआ बनके लगी यार को...
-नीरज
Sunday, January 10, 2010
आखिर क्यूँ...
कहते हो कोई कमी नहीं मुझमे,फिर क्यूँ अपना नहीं सकते,
क्या हमारी बेइंतेहा मोहब्बत और नीयत पर भरोसा नहीं,
दिल आपके क़दमों में रख दिया हमने कबसे ऐ संगदिल सनम,
और आप कहते हो हमें झुककर ज़मीन पर देखने की आदत नहीं…
ऐसा तो नहीं की खुदा ने तुम्हे पत्थर दिल बनाया है,
इश्क में फ़ना हो जाना तो हमने तुमसे ही सिखा है,
क्यूं फिर प्यार की एक बूँद के लिए तड़पाते हो हमें,
जब इश्क का समंदर तुम्हारे दिल में बहता है…
खुदा से भी ज्यादा खौफ़ है दिल में तुमसे दूर जाने का,
इसलिए दिखा न सका तुम्हे पाने की ये बेक़रारी,
सोचा क्या पाऊँगा ऐसी इज़हार-ए-मोहब्बत से,
जो तेरे बिछड़ने का दर्द साथ लेके आएगी…
चैन से बैठे हो तुम आज भी हमें तड़पता देखकर,
इस बात की तसल्ली है तुम्हे,की मेरी आखरी सांस तुम्हारे नाम की ना होगी,
शायेद इस बात से बेखबर हो की मौत सिर्फ जिस्म मिटा देती है,
क्या कभी इस रुह से खुद को जुदा कर पाओगी…
क्या हमारी बेइंतेहा मोहब्बत और नीयत पर भरोसा नहीं,
दिल आपके क़दमों में रख दिया हमने कबसे ऐ संगदिल सनम,
और आप कहते हो हमें झुककर ज़मीन पर देखने की आदत नहीं…
ऐसा तो नहीं की खुदा ने तुम्हे पत्थर दिल बनाया है,
इश्क में फ़ना हो जाना तो हमने तुमसे ही सिखा है,
क्यूं फिर प्यार की एक बूँद के लिए तड़पाते हो हमें,
जब इश्क का समंदर तुम्हारे दिल में बहता है…
खुदा से भी ज्यादा खौफ़ है दिल में तुमसे दूर जाने का,
इसलिए दिखा न सका तुम्हे पाने की ये बेक़रारी,
सोचा क्या पाऊँगा ऐसी इज़हार-ए-मोहब्बत से,
जो तेरे बिछड़ने का दर्द साथ लेके आएगी…
चैन से बैठे हो तुम आज भी हमें तड़पता देखकर,
इस बात की तसल्ली है तुम्हे,की मेरी आखरी सांस तुम्हारे नाम की ना होगी,
शायेद इस बात से बेखबर हो की मौत सिर्फ जिस्म मिटा देती है,
क्या कभी इस रुह से खुद को जुदा कर पाओगी…
Subscribe to:
Posts (Atom)